3 पारी में 5 रन, विराट के खराब फॉर्म पर जानिए क्या बोले टीम इंडिया के बैटिंग कोच राठौड़

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में ठीक नहीं चल रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में कोहली पहली बार ओपनिंग कर रहे हैं और टीम का यह दांव सहीं नहीं लग रहा। अब तक खेली गई 3 पारी में वह केवल 5 रन ही बना पाए हैं।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

विक्रम राठौर (साभार-BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शनिवार को यहां कहा कि विराट कोहली का मौजूदा टी20 विश्व कप में अभी तक रन नहीं बनाना चिंता की बात नहीं है क्योंकि वह नेट में शानदार फॉर्म में हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कोहली ने अब तक आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ क्रमशः 1, 4 और 0 रन बनाये हैं।

कनाडा के खिलाफ मैच बारिश से रद्द होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में राठौड़ ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मुझसे विराट कोहली के बारे में सवाल पूछे जाते हैं कि वह अच्छा कर रहे हैं या नहीं। चिंता की कोई बात नहीं है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘वह (कोहली) आईपीएल से खेलकर आया है और शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। यहां दो तीन बार इस तरह आउट होने से कुछ नहीं बदलता। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। ’’

राठौड़ को भरोसा है कि भारत का नंबर एक बल्लेबाज तब अच्छा प्रदर्शन करेगा जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी। उन्होंने कहा, ‘‘वह बेहतर बल्लेबाजी के लिए भूखा है और इसके लिए तैयार है। मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज के तौर पर यह अच्छी चीज है।’’ राठौड़ ने कहा, ‘‘हम कुछ अच्छे मैच के लिए तैयार हैं। हमने उसकी कुछ अच्छी पारियां देखी हैं। ’’

3 पारी में अब तक केवल 5 रन आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतकर टी20 वर्ल्ड कप पहुंचे विराट कोहली का फॉर्म इस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं रहा है। वह 3 मैच की 3 पारी में केवल 5 रन बना पाए हैं। यूएसए के खिलाफ विराट तो खाता भी नहीं खोल पाए थे। टी20 वर्ल्ड कप में वह पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए। अब टीम इंडिया को उनसे सुपर-8 में अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है। सुपर-8 मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited