IND vs AUS: रिंकू की बल्लेबाजी और अक्षर की गेंदबाजी से जीता भारत, सीरीज पर किया कब्जा

IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर रायपुर टी20 जीत लिया। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रन का लक्ष्य था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज जीत लिया।

सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया
  • टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज
  • अक्षर पटेल बने मैन ऑफ द मैच

टीम इंडिया ने रायपुर में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर 5 मैच की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य था, लेकिन अक्षर पटेल और दीपक चाहर की धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 154 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड ने 23 गेंद में 36 और ट्रेविस हेड ने 16 गेंद पर 31 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 3 और दीपक चाहर ने 2 विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई ने 1 विकेट झटका।

रिंकू और जितेश का धमाल

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रिंकू सिंह और जितेश शर्मा की विस्फोटक पारी के दम पर आठ विकेट पर 174 रन बनाये।

रिंकू सिंह ने 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 37 रन, जितेश शर्मा ने 35 रन और रूतुराज गायकवाड़ ने 32 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

आखिरी ओवरों में फिसली टीम इंडिया

रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब इंडिया का स्कोर 200 रन तक नजर आ रहा था, लेकिन टीम इंडिया अच्छी तरीके से फिनिश नहीं कर पाई। एक वक्त भारत का 18.3 ओवर में स्कोर चार विकेट पर 167 रन था, लेकिन इसके बाद टीम ने अंतिम दो ओवर में महज सात रन में पांच विकेट गंवा दिये। इसमें आस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेन ड्वारशुइस (40 रन देकर तीन विकेट) और जेसन बेहरेनडोर्फ (32 रन देकर दो विकेट) ने अहम भूमिका निभायी।

लगातार 14वीं सीरीज जीत

सूर्यकुमार यादव पहली बार इस सीरीज में कप्तानी कर रहे थे और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने पहली टी20 सीरीज जीत ली। यह घर में टीम इंडिया की बाइलेटरल टी20 सीरीज में लगातार 14वीं जीत है। सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर, रविवार को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट

स्टेडियम में खेला जाएगा।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited