IND vs AUS: रिंकू की बल्लेबाजी और अक्षर की गेंदबाजी से जीता भारत, सीरीज पर किया कब्जा

IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर रायपुर टी20 जीत लिया। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रन का लक्ष्य था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज जीत लिया।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया
  • टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज
  • अक्षर पटेल बने मैन ऑफ द मैच

टीम इंडिया ने रायपुर में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर 5 मैच की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य था, लेकिन अक्षर पटेल और दीपक चाहर की धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 154 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड ने 23 गेंद में 36 और ट्रेविस हेड ने 16 गेंद पर 31 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 3 और दीपक चाहर ने 2 विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई ने 1 विकेट झटका।

रिंकू और जितेश का धमाल

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रिंकू सिंह और जितेश शर्मा की विस्फोटक पारी के दम पर आठ विकेट पर 174 रन बनाये।

End Of Feed