Happy Independence Day: जब पाकिस्तान से जंग के बीच टीम इंडिया ने अपने फौजियों को झूमने पर कर दिया था मजबूर

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उस दिन को याद करते हैं जब टीम इंडिया ने सात समंदर पार पाकिस्तान को पटखनी देकर कारगिल के जंग के बीच अपने जवानों को झूमने का मौका दिया था। उधर कारगिल में गोलियां चल रही थी और इधर दोनों देशों के खिलाड़ी एक दूसरे को हराने में लगे थे।

भारत-पाकिस्तान (साभार-ICC Screenshot and Indian Army)

आज भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देश भर में लोगों के बीच देशभक्ति की भावना उमड़ रही है। क्या बच्चे और क्या बूढ़े हर कोई इस आजादी के जश्न में डूब जाना चाहता है। यह दिन न केवल देश को स्वतंत्रता हासिल करने वाले बलिदानों को याद करने का दिन है बल्कि सीमा पर तैनात अपने जवानों के प्रति आभार व्यक्त करने का भी दिन है।

आज हम आपको देशभक्ति की भावना से प्रेरित ऐसे ही एक मैच की कहानी बताएंगे जब हमारे जवान सीमा पर पाकिस्तान के खिलाफ दो-दो हाथ कर रहे थे और टीम इंडिया ने उन्हें झूमने का एक छोटा सा मौका दिया था।

कारगिल में गोलियां और मैदान में IND vs PAK

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला अपने आप में अतिरिक्त दबाव साथ लाता है। ऐसे में टीम जब मुकाबला वर्ल्ड कप का हो तो फिर क्या ही कहना? लेकिन 1999 में परिस्थिति इससे भी विपरीत थी। इधर कारगिल में हमारे जवान दुश्मनों से भिड़ रहे थे तो मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी।

End Of Feed