टीम इंडिया कुछ ही देर के लिए बनी नंबर.1 टेस्ट टीम, अब दूसरे नंबर पर खिसकी, दो प्रारूपों में शीर्ष पर

India becomes No.1 test team for sometime and then slips: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में पारी के अंतर से करारी शिकस्त देने के बाद ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को शीर्ष स्थान से हटाते हुए उस पर कब्जा कर लिया था लेकिन शाम को रैंकिंग में अचानक फिर बदलाव हुआ और ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर.1 पर काबिज हो गया। हालांकि भारत क्रिकेट के दो प्रारूपोंं की रैंकिंग में शीर्ष टीम बनी हुई है।

team india becomes number one team in all formats of cricket

टीम इंडिया हर प्रारूप में नंबर.1 बनी (AP)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया का बड़ा कमाल
  • भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट में बनी शीर्ष टीम
  • अब भारत सभी प्रारूपों में नंबर.1 बना

Team India, ICC Rankings: टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी जिसके साथ ही ताजा आईसीसी टेस्ट टीम रैकिंग में बुधवार दोपहर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नंबर.1 के स्थान से हटाते हुए सिंहासन पर कब्जा जमा लिया था। लेकिन बाद में कुछ अपडेट हुआ और भारत फिर नंबर.2 पर खिसक गया। इसी के साथ अब भारत क्रिकेट के तीनों नहीं बल्कि दो प्रारूपों (वनडे और टी20) में दुनिया की नंबर.1 टीम है।

भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर खेल के तीनों प्रारूपों में नंबर एक टीम बनने के थोड़े समय के बाद टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गया। आईसीसी से दोपहर में जारी अपडेट के मुताबिक भारत पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया की जगह शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच गया था।

भारत पहले से ही टी20 प्रारूप की शीर्ष टीम है जबकि पिछले महीने न्यूजीलैंड को एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से हराकर टीम ने 50 ओवर प्रारूप के रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। रैंकिंग में शाम में हुई अपडेट के बाद भारत दूसरे स्थान पर खिसक गया। भारत के नाम 115 रेटिंग अंक है जबकि ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है।

व्यक्तिगत रैंकिंग में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नागपुर में खेले गये शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट चटकाने के बाद पुरुष टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए तो वहीं घुटने की चोट के कारण लगभग पांच महीने बाद टीम में वापसी करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

जडेजा अपने हरफनमौला खेल के बूते इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बने थे। अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 15 विकेट झटके थे जिसे भारत ने तीन दिन के अंदर जीता था। अश्विन ने दूसरी पारी में 37 रन देकर पांच विकेट जबकि पहली पारी में 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। 36 साल का यह गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से 21 रेटिंग अंक पीछे है।

जडेजा ने मैच के पहली पारी में 47 रन देकर पांच जबकि दूसरी पारी में 34 रन देकर दो विकेट लिये थे। भारत के अन्य गेंदबाजों में चोट कारण पिछले साल सितंबर से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में पांचवें स्थान पर है। बल्लेबाजों की सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नागपुर में शतकीय पारी खेलने का फायदा हुआ और वह 10वें से आठवें पायदान पर पहुंच गये हैं।

कार दुर्घटना के कारण टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रैंकिंग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी है । वह सातवें स्थान पर हैं। इसके विपरीत ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को दो बार सस्ते में आउट होने की कीमत चुकानी पड़ी। वार्नर एक और 10 रन की पारी खेलने के बाद छह पायदान नीचे 20वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि ख्वाजा पहले टेस्ट में केवल एक और पांच रन बनाकर दो पायदान नीचे 10वें स्थान पर खिसक गये हैं।

मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी शीर्ष दो स्थान पर काबिज है जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं।

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में छह स्थान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने शुरुआती टेस्ट में 84 रन की पारी खेली जो इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited