टीम इंडिया कुछ ही देर के लिए बनी नंबर.1 टेस्ट टीम, अब दूसरे नंबर पर खिसकी, दो प्रारूपों में शीर्ष पर

India becomes No.1 test team for sometime and then slips: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में पारी के अंतर से करारी शिकस्त देने के बाद ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को शीर्ष स्थान से हटाते हुए उस पर कब्जा कर लिया था लेकिन शाम को रैंकिंग में अचानक फिर बदलाव हुआ और ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर.1 पर काबिज हो गया। हालांकि भारत क्रिकेट के दो प्रारूपोंं की रैंकिंग में शीर्ष टीम बनी हुई है।

टीम इंडिया हर प्रारूप में नंबर.1 बनी (AP)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया का बड़ा कमाल
  • भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट में बनी शीर्ष टीम
  • अब भारत सभी प्रारूपों में नंबर.1 बना

Team India, ICC Rankings: टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी जिसके साथ ही ताजा आईसीसी टेस्ट टीम रैकिंग में बुधवार दोपहर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नंबर.1 के स्थान से हटाते हुए सिंहासन पर कब्जा जमा लिया था। लेकिन बाद में कुछ अपडेट हुआ और भारत फिर नंबर.2 पर खिसक गया। इसी के साथ अब भारत क्रिकेट के तीनों नहीं बल्कि दो प्रारूपों (वनडे और टी20) में दुनिया की नंबर.1 टीम है।

भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर खेल के तीनों प्रारूपों में नंबर एक टीम बनने के थोड़े समय के बाद टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गया। आईसीसी से दोपहर में जारी अपडेट के मुताबिक भारत पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया की जगह शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच गया था।

भारत पहले से ही टी20 प्रारूप की शीर्ष टीम है जबकि पिछले महीने न्यूजीलैंड को एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से हराकर टीम ने 50 ओवर प्रारूप के रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। रैंकिंग में शाम में हुई अपडेट के बाद भारत दूसरे स्थान पर खिसक गया। भारत के नाम 115 रेटिंग अंक है जबकि ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है।

End Of Feed