IND vs AUS 2nd ODI: कंगारू तेज गेंदबाजों ने ढाया कहर, विशाखापट्टनम में ताश के पत्तों की तरह ढही टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में मिचेल स्टार्क की अगुवाई वाले कंगारू पेस अटैक की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने 26 ओवर में 117 रन बनाकर ढेर हो गई।
विशाखापट्टनम वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट होकर पवेलियन वापस लौटते रोहित शर्मा
विशाखापट्टनम: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बमुश्किल जीत दर्ज करने के बाद विशाखापट्टनम में टीम इंडिया का हाल बेहाल हो गया। बांए हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की कहर बरापती गेंदबाजी का सामना टीम इंडिया के बल्लेबाज नहीं कर पाए और पूरी टीम 26 ओवर में महज 117 रन बनाकर ढेर हो गई। मिचेल स्टार्क ने 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। 117 रन टीम इंडिया का घरेलू सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में चौथा सबसे कम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर है।
IND vs AUS 2nd ODI LIVE: मैच के ताजा स्कोर और अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें
4 भारतीय बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता
स्टार्क सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहे उन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। करियर में नौवीं बार उन्होंने वनडे में पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। उनके अलावा सीन एबॉट ने 3 और नॉथन एलिस ने 2 विकेट अपने नाम किए। सात भारतीय खिलाड़ी दो अंक के आंकड़े को नहीं छू सके, जबकि चार तो खाता भी नहीं खोल पाए। विराट ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।
शुभमन पहले ही ओवर में लौटे पवेलियन
टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में कहर बरपाते हुए फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को प्वाइंट पर खड़े मार्नस लाबुशान के हाथों तीसरी गेंद पर कैच कराकर चलता कर दिया। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
स्टार्क ने लगातार गेंदों पर किया हिटमैन और सूर्या का शिकार
गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने थोड़ी देर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन अपने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर स्टार्क ने पनप रही इस साझेदारी को तोड़ दिया। रोहित शर्मा स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों शानदार तरीके से लपके गए। उन्होंने 13(15) रन बनाए। इसके बाद अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को लगातार दूसरी बार पहली ही गेंद पर एलबीडब्लू करके पवेलियन वापस भेज दिया। ऐसे में टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 32 रन हो गया।
49 रन पर पवेलियन लौटी आधी टीम इंडिया
तीन विकेट गंवाने के बाद मुंबई में टीम इंडिया की जीत के हीरो बने केएल राहुल विराट कोहली का साथ देने आए लेकिन वो भी इस बार धमाल करने में नाकाम रहे। 48 के स्कोर पर स्टार्क ने उन्हें एलबीडब्लू कर दिया। राहुल 9(12) रन बना सके। इसके बाद अगले ही ओवर में उपकप्तान हार्दिक पांड्या का शानदार कैच स्लिप पर स्टीव स्मिथ ने लपक लिया। हार्दिक 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 9.2 ओवर में महज 49 रन पर आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट गई।
विराट भी नहीं बचा पाए लाज
मुश्किल में दिख रही टीम इंडिया को एक छोर थामे विराट कोहली के रूप में आशा की किरण नजर आ रही थी जिनका विशाखापट्टनम में शानदार रिकॉर्ड रहा है। लेकिन इस बार उन्होंने भी निराश किया। जडेजा के साथ पारी को पटरी पर लाने की कोशिश करते हुए विराट कोहली 16वें ओवर में नॉथन एलिस की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। उन्होंने 35 गेंद में 31 रन बनाए।
अक्षर के जज्बे ने पहुंचाया 100 रन के पार
विराट के आउट होने के बाद थोड़ी देर जडेजा और अक्षर पटेल ने विकेटों की पतझड़ को रोकने की कोशिश की लेकिन 91 के स्कोर पर जडेजा थर्डमैन की दिशा में चौका जड़ने की कोशिश में एलिस की गेंद पर एलेक्स केरी के हाथों लपके गए। उन्होंने 16 रन बनाए। जडेजा के आउट होने के बाद अक्षर पटेल ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की थोड़ी देर उनका कुलदीप यादव ने साथ दिया और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसके बाद जल्दी जल्दी कुलदीप, मोहम्मद शमी शीन एबॉट का शिकार बने। अंत में स्टार्क ने सिराज को बोल्ड करके भारतीय टीम को 117 रन पर ढेर कर दिया। अक्षर 29 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited