गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने तोड़ा पाकिस्तान का यह बड़ा रिकॉर्ड

Team India Record: भारत ने जिम्बाब्वे को आखिरी मुकाबले में 42 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने अपने पड़ोसी पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। देश से बाहर यह टीम इंडिया की यह 51वीं जीत थी।

टीम इंडिया (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज
  • भारत ने जीता आखिरी मुकाबला
  • घर से बाहर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम

Team India Record: जिम्बाब्वे के खिलाफ 5वें और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। भारत ने आखिरी टी20 मुकाबला 42 रन के अंतर से जीता और 5 मैच की सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। पहले टी20 को छोड़ दें तो टीम इंडिया ने इस पूरे दौरे पर गजब की क्रिकेट खेली और लगातार चार जीत दर्ज की। दूसरे टी20 मुकाबले में तो उन्होंने जिम्बाब्वे को 100 रन के अंतर से हराया था।

उस मुकाबले में उसने टी20 क्रिकेट में जिम्बाब्वे के खिलाफ सर्वाधिक टोटल भी बनाया था जोकि 234 रन था। टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबला 42 रन से जीता और सीरीज अपने कब्जे में कर लिया। यह देश से बाहर इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की 51वीं जीत थी और इस मामले में उसने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया।

देश से बाहर सबसे ज्यादा जीत

गिल की कप्तानी में टी20 क्रिकेट में यह टीम इंडिया की 51वीं जीत थी और उसने पाकिस्तान के 50 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

End Of Feed