टीम इंडिया ने तोड़ा घरेलू सरजमीं पर लगातार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी वनडे सीरीज में पटखनी देकर घर पर लगातार सातवीं सीरीज अपने नाम करके नया रिकॉर्ड कायम किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम(साभार AP)
रायपुर: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को रायपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में कीवी टीम को 8 विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने घर पर लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने का अपना नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।
जीती लगातार सातवीं वनडे सीरीजसाल 2019 से अबतक टीम इंडिया ने लगतार सातवीं वनडे सीरीज अपने नाम की है। टीम इंडिया की जीत के इस रिकॉर्ड की शुरुआत साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में हुई थी। उस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी। उसके बाद भारत ने घर पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से, इंग्लैंड को 2-1, वेस्टइंडीज को 3-0, दक्षिण अफ्रीका को 2-1, श्रीलंका को 3-0 से पटखनी देने के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।
धोनी की कप्तानी में जीती थी लगातार 6 सीरीजइससे पहले भारतीय टीम ने साल 2009 से 2011 के बीच एमएस धोनी की कप्तानी में और साल 2016 से 2018 के बीच धोनी और विराट की कप्तानी में लगातार 6 द्विपक्षीय वनडे सीरीज घरेलू सरजमीं पर अपने नाम की थी। ऐसे में टीम इंडिया ने अपने उस रिकॉर्ड में सुधार कर लिया है। साल 2016 के बाद से भारतीय टीम ने घर पर केवल एक वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाई है। इसके अलावा अन्य सीरीज में वो अजेय रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र, बीसीसीआई से की लिखित में देने की ये बड़ी मांग
IND vs SA: अर्शदीप तोड़ सकते हैं भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड, इतने विकेट की है दरकार
IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन से बेहतर गेंदबाज हैं नाथन लियोन, द.अफ्रीका के दिग्गज ने बताई वजह
IPL 2025 ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किया बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को बनाया गेंदबाजी कोच
SL vs NZ ODI: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, वानिंदु हसरंगा चोट के चलते बाहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited