टीम इंडिया ने तोड़ा घरेलू सरजमीं पर लगातार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी वनडे सीरीज में पटखनी देकर घर पर लगातार सातवीं सीरीज अपने नाम करके नया रिकॉर्ड कायम किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम(साभार AP)

रायपुर: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को रायपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में कीवी टीम को 8 विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने घर पर लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने का अपना नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।

संबंधित खबरें

जीती लगातार सातवीं वनडे सीरीजसाल 2019 से अबतक टीम इंडिया ने लगतार सातवीं वनडे सीरीज अपने नाम की है। टीम इंडिया की जीत के इस रिकॉर्ड की शुरुआत साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में हुई थी। उस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी। उसके बाद भारत ने घर पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से, इंग्लैंड को 2-1, वेस्टइंडीज को 3-0, दक्षिण अफ्रीका को 2-1, श्रीलंका को 3-0 से पटखनी देने के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

संबंधित खबरें

धोनी की कप्तानी में जीती थी लगातार 6 सीरीजइससे पहले भारतीय टीम ने साल 2009 से 2011 के बीच एमएस धोनी की कप्तानी में और साल 2016 से 2018 के बीच धोनी और विराट की कप्तानी में लगातार 6 द्विपक्षीय वनडे सीरीज घरेलू सरजमीं पर अपने नाम की थी। ऐसे में टीम इंडिया ने अपने उस रिकॉर्ड में सुधार कर लिया है। साल 2016 के बाद से भारतीय टीम ने घर पर केवल एक वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाई है। इसके अलावा अन्य सीरीज में वो अजेय रही।

संबंधित खबरें
End Of Feed