Asia Cup 2023: टीम इंडिया के निशाने पर होंगे ये रिकॉर्ड, रोहित, विराट और जडेजा के पास सुनहरा मौका

30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम के पास कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो वो तोड़ सकते हैं। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह सुनहरा मौका है कि वह खुद को अच्छे से परखे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत
  • 2 सितंबर को भारत का पहला मुकाबला
  • इन रिकॉर्ड पर होगी नजर

एशियन चैंपियन बनने की जंग 30 अगस्त से शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में भले ही भारत और पाकिस्तान की टीम को फेवरेट कहा जा रहा हो, लेकिन अफगानिस्तान की टीम बीते कुछ दिनों में जिस तरह से श्रीलंका में खेली है उसे हल्के में लेने की भूल कोई नहीं कर सकता है। यह टूर्नामेंट इस बार हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है, जिसके तहत शुरुआत के मैच पाकिस्तान में जबकि बाद के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वर्ल्ड कप से पहले होने वाले इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के पास कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।

रोहित तोड़ सकते हैं पोंटिंग का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास रिकी पोंटिंग के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। रोहित के नाम 244 वनडे में फिलहाल 30 शतक हैं और इस मामले में वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की बराबरी पर खड़े हैं। एक शतक लगाते ही वह उनसे आगे निकल जाएंगे। इसके अलावा रोहित के पास वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने का भी मौका है। रोहित के नाम फिलहाल 337 इनिंग में 9,837 रन हैं और वह दस हजारी बनने से केवल 163 रन दूर हैं।

End Of Feed