Ind vs Aus: टीम इंडिया के लिए खास इंदौर टेस्ट, बन सकते हैं ये 5 रिकॉर्ड्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच होलकर स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कई रिकॉर्ड्स दांव पर हैं। सीरीज में 2-0 से आगे टीम इंडिया मैच जीतते ही सीरीज अपने कब्जे में कर लेगी। इसके अलावा वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया की जगह पक्की हो जाएगी।

rohit sharma and steve smith

रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त ले चुकी टीम इंडिया के लिए तीसरा टेस्ट मैच बेहद खास है। 1-5 मार्च के बीच होने वाले इस टेस्ट को जीतते ही टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। इसके अलावा इस मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो बन सकते हैं।

विराट लगा सकते हैं तिहरा शतक

इस मैच में विराट कोहली के पास तिहरा शतक लगाने का मौका है। आप सोच रहे होंगे कि 3 साल से टेस्ट में शतक के लिए तरस रहे विराट को लेकर ये कैसा दावा किया जा रहा है, लेकिन विराट बल्ले से नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे कैच का तिहरा शतक लगाने वाले हैं। वह इस रिकॉर्ड से केवल एक कदम दूर हैं। फिलहाल विराट कोहली के नाम पर 492 इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 299 कैच दर्ज हैं।

500 विकेट से एक कदम दूर रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा अपने 500 अंतरराष्ट्रीय विकेट से महज 1 कदम दूर हैं। फिलहाल उनके नाम टेस्ट में 259, वनडे में 189 और T20I में 51 विकेट हैं। जडेजा दिल्ली टेस्ट के हीरो थे। उन्होंने उस टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया था। अब तक दो मैच में वह 17 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस सीरीज में जडेजा बैट और बॉल दोनों से धमाल मचा रहे हैं।

रोहित रचेंगे इतिहास

रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपने 4 टेस्ट मैच जीत चुके हैं। इंदौर टेस्ट जीतते ही वह ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने कप्तान के तौर पर शुरुआत के 5 मैच जीते हों। इससे पहले रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज जीती थी। इस सीरीज में वह अब तक 2 टेस्ट जीत चुके हैं।

चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

फिलहाल टीम इंडिया लगातार 3 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत चुकी है। इंदौर टेस्ट जीतते ही टीम लगातार चौथी बार इस ट्रॉफी को कब्जे में कर लेगी। टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट पारी और 132 रन से जीता था, जबकि दिल्ली में टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

घर में लगातार 16वीं सीरीज जीत

इंदौर टेस्ट जीतते ही भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेगी और यह घर में टीम इंडिया की लगातार 16वीं सीरीज जीत होगी। घर पर टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में कमाल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited