Ind vs Aus: टीम इंडिया के लिए खास इंदौर टेस्ट, बन सकते हैं ये 5 रिकॉर्ड्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच होलकर स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कई रिकॉर्ड्स दांव पर हैं। सीरीज में 2-0 से आगे टीम इंडिया मैच जीतते ही सीरीज अपने कब्जे में कर लेगी। इसके अलावा वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया की जगह पक्की हो जाएगी।

रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त ले चुकी टीम इंडिया के लिए तीसरा टेस्ट मैच बेहद खास है। 1-5 मार्च के बीच होने वाले इस टेस्ट को जीतते ही टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। इसके अलावा इस मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो बन सकते हैं।

संबंधित खबरें

विराट लगा सकते हैं तिहरा शतक

संबंधित खबरें

इस मैच में विराट कोहली के पास तिहरा शतक लगाने का मौका है। आप सोच रहे होंगे कि 3 साल से टेस्ट में शतक के लिए तरस रहे विराट को लेकर ये कैसा दावा किया जा रहा है, लेकिन विराट बल्ले से नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे कैच का तिहरा शतक लगाने वाले हैं। वह इस रिकॉर्ड से केवल एक कदम दूर हैं। फिलहाल विराट कोहली के नाम पर 492 इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 299 कैच दर्ज हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed