Rohit Sharma Big Statement: टी20 से संन्यास के बाद रोहित शर्मा ने वनडे और टेस्ट खेलने को लेकर दिया बड़ा संकेत

Rohit Sharma Big Statement: वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन अब उनके वनडे और टेस्ट फॉर्मेट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने वनडे और टेस्ट खेलने को लेकर क्या कहा।

ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली। (फोटो- BCCI Twitter)

Rohit Sharma Big Statement: पिछले महीने विश्व कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह कम से कम कुछ समय तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। रोहित वेस्टइंडीज में विश्व कप जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच भी नहीं खेलेंगे। 37 साल के रोहित ने यहां एक समारोह में कहा,‘मैंने कहा है कि मैं बहुत आगे की नहीं सोचता। कम से कम कुछ समय तक तो आप मुझे खेलते देखेंगे।’

इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सत्र और अगले साल फरवरी मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित ही भारत के कप्तान होंगे। रोहित टी20 विश्व कप 2022 में भारत के कप्तान थे जिसमें इंग्लैंड ने उसे सेमीफाइनल में हराया। इसके एक साल बाद भारत में 50 ओवरों के विश्व कप के फाइनल में टीम आस्ट्रेलिया से हार गई। रोहित की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की।

रोहित की कप्तानी में चैम्पियन बनी टीम इंडिया

बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में मात देकर चैम्पियन बनी थी। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया उतरी थी। इसके साथ ही रोहित टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए थे। इससे पहले 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब जीता था।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed