U19 World Cup 2024: फाइनल से पहले टीम भारतीय अंडर-19 कप्तान उदय सहारण कि हुंकार, किससे होगी खिताबी भिड़ंत नहीं पड़ता फर्क

U19 World Cup 2024 Final: भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान उदय सहारण ने खिताबी मुकाबले से पहले कहा है कि फाइनल में किससे भिड़त होगी इससे फर्क नहीं पड़ता। टीम इंडिया जंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

उदय सहारण

U19 World Cup 2024 Final: लगातार पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) ने इसका श्रेय खिलाड़ियों के आपसी तालमेल को देते हुए कहा है कि फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके उनकी टीम इतिहास में नाम दर्ज कराने के लिये लालायित है। भारत का अंडर19 विश्व कप में दबदबा इसी बात से साबित होता है कि पिछले नौ में से सात बार टीम फाइनल में पहुंची है। हर बार किसी खिलाड़ी ने जिम्मेदारी लेकर टीम को जीत तक पहुंचाया है।

सहारन ने यहां विलोरमूर पार्क पर टीम के अभ्यास सत्र से इतर भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा,'हमारी टीम के अच्छे प्रदर्शन का राज आपसी तालमेल है। हमारी बॉडिंग इतनी अच्छी है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत दोस्ताना है। सभी एक दूसरे पर भरोसा करते हैं और एक दूसरे की मदद को तत्पर रहते हैं। इसी से प्रदर्शन ग्राफ लगातार अच्छा रहा है।'

कप्तान उदय सहारण: पाकिस्तान हो या ऑस्ट्रेलिया नहीं पड़ेगा फर्क

End Of Feed