विशाखापट्टनम में हुआ टीम इंडिया का बंटाधार, मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में बाकी बची गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 100 ओवर का वनडे मैच महज 37 ओवर में खत्म हो गया।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

विशाखापट्टनम: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम के वाईएसआर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में बंटाधार हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गेंद और बल्ले से दम दिखाते हुए वनडे मैच को 37 ओवर के कुल खेल में 10 विकेट के अंतर से अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह घर से बाहर बचे ओवरों और गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही। वहीं टीम इंडिया की इसी आधार पर वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।

संबंधित खबरें

26 ओवर में 117 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया

संबंधित खबरें

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर का बुरा हाल मिचेल स्टार्क की अगुआई वाले कंगारू पेस अटैक ने कर दिया। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल के आउट होने से शुरू हुआ विकेटों की पतझड़ का सिलसिला 26 ओवर में महज 117 रन पर थम गया। टीम इंडिया इतने कम स्कोर पर ढेर हो गई। मिचेल स्टार्क ने 53 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। वहीं 3 विकेट सीन एबॉट और 2 विकेट नाथन एलिस के खाते में गए। विराट कोहली सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज रहे उन्होंने 31 और अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन की पारी खेली।

संबंधित खबरें
End Of Feed