IND vs PAK: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के खिलाफ डिफेंड किया सबसे कम टोटल

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में सबसे कम टोटल डिफेंड करने का रिकॉर्ड बना लिया। बुमराह के मैजिकल स्पेल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने स्पेल में केवल 14 रन बनाए।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

जसप्रीत बुमराह (साभार-BCCI)

IND vs PAK: टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह के मैजिकल स्पेल के दम पर पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 120 रन का आसान लक्ष्य था, लेकिन बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी ने पाकिस्तान की टीम को 20 ओवर में केवल 113 रन ही बनाने दिए और 6 रन से मुकाबला जीत लिया। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 18 रन बनाने थे, लेकिन अर्शदीप ने इस ओवर में केवल 11 रन दिए और टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दिला दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने T20I क्रिकेट में सबसे कम टोटल डिफेंड करने का रिकॉर्ड बना लिया।

जसप्रीत बुमराह का मैजिकल स्पेल

इस मुकाबले में टीम इंडिया के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह जिन्होंने 4 ओवर में केवल 14 रन दिए और 3 विकेट चटकाया। मैच के टर्निंग प्वाइंट की बात करें तो मोहम्मद रिजवान का विकेट रहा जिसे बुमराह ने 31 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

T20I क्रिकेट में सबसे कम टोटल डिफेंड का रिकॉर्ड (Lowest targets successfully defended by India in T20I)

120 बनाम पाक न्यूयॉर्क 2024*

139 बनाम जिम्बाब्वे हरारे 2016

145 बनाम इंग्लैंड नागपुर 2017

147 बनाम बांग्लादेश बैंगलोर 201

नंबर वन पर टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली। 2 मैच में टीम इंडिया के नाम 4 प्वाइंट हो गए। अब पाकिस्तान की मुश्किल बढ़ गई है और उसे सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच अच्छे रन रेट के साथ जीतने होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited