टीम इंडिया ने रचा इतिहास, त्रिनिदाद में दिखाया 'Bazball' का नजारा

पोर्ट ऑफ स्पेन त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने विस्फोटकअंदाज में बल्लेबाजी की और केवल 24 ओवर में 181 रन बना दिए। इस दौरान टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

team india create history

टीम इंडिया (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया ने रचा इतिहास
  • दूसरे टेस्ट मैच में सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड
  • रोहित और ईशान की विस्फोटक पारी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने से केवल 8 विकेट दूर है। लेकिन इससे पहले टेस्ट के चौथे दिन ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी के दौरान यह कारनामा किया जब यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दी।

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

मोहम्मद सिराज के फाइफर के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को केवल 255 रन पर ढेर कर दिया। दूसरी पारी में जब टीम इंडिया ने बल्लेबाजी शुरू की तो यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा अलग ही मूड में नजर आ रहे थे। दोनों ने 11.5 ओवर में पहले विकेट के लिए तेज-तर्रार 98 रन जोड़े। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने अपने 100 रन महज 12.2 ओवर में पूरे किए। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे तेज 100 रन है। टीम इंडिया ने इस मामले में श्रीलंका को पीछे छोड़ दिया है, जिसने साल 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ 13.2 ओवर में 100 रन बनाए थे।

टेस्ट में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम

भारत बनाम वेस्टइंडीज, 12.2 ओवर (2023)

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 13.2 ओवर (2001)

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, 13.3 ओवर (1994)

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, 13.4 ओवर (2012)

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 13.4 ओवर (2022)

त्रिनिदाद में टीम इंडिया का 'Bazball' स्टाइल

इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के Bazball स्टाइल की खूब चर्चा होती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली ने इसका शानदार नमूना दिखाया। उन्होंने 182 गेंद पर 21 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 189 रन की पारी खेली। वहीं त्रिनिदाद टेस्ट में टीम इंडिया भी कुछ ऐसी ही मूड में थी। रोहित के 44 गेंद पर 57, ईशान के 34 में 52 और जायसवाल के 30 में 38 रन की मदद से टीम इंडिया ने दूसरी पारी में केवल 24 ओवर में 181 रन बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited