Lok Sabha Elections 2024: मोहम्मद शमी ने किया अमरोहा में मतदान, कहा-अगर अधिकार है तो जरूर डालें वोट

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपने गृहनगर अमरोहा में लोक सभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के दौरान मतदान किया और लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

मोहम्मद शमी लोक सभा चुनाव में वोट डालते हुए

मुख्य बातें
  • मोहम्मद शमी ने अमरोहा में किया मतदान
  • लोक सभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में शुक्रवार को हुई वोटिंग
  • चुनावी रैली में पीएम ने की थी मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ

अमरोहा: विश्व कप 2023 में अपनी गेंदों से कहर बरपाने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों चोट की वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। विश्व कप के दौरान उनकी एंडी में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें ऑपरेशन से गुजरना पड़ा। इन दिनों वो ऑपरेशन के बाद अपने गृहनगर अमरोहा में आराम कर रहे हैं और मैदान पर वापसी की तैयारी में जुटे हैं।

लोगों से की मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील

ऐसे में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए हुए मतदान में बतौर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग किया और गृहनगर में मतदान करने गए। शमी ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, देश के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको वोट देने का अधिकार है तो आपको निश्चित तौर पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार वोट देना चाहिए और अपने पसंद की सरकार चुनना चाहिए।

पीएम ने मेरी तारीफ की ये गर्व की है बात

पीएम मोदी ने चुनावी रैली के दौरान मोहम्मद शमी का नाम लिया था और उनकी जमकर तारीफ की थी। ऐसे में शमी ने कहा, ये मेरे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री ने मेरा नाम अपने भाषण के दौरान लिया और मेरे खेल और मेरी तारीफ की।

End Of Feed