IND vs BAN Highlights: टीम इंडिया की सुपर-8 मुकाबले में लगातार दूसरी जीत, पहुंची सेमीफाइनल के करीब
IND vs BAN Highlights: एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रन से हराया। टीम की यह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में लगातार दूसरी जीत है। इसी जीत के साथ टीम पॉइंट टेबल में 4 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है।

जीत के बाद जश्न मनाते हुए रोहित शर्मा व अन्य खिलाड़ी। (फोटो- T20 World Cup Twitter)
- टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रन से हराया।
- एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया मुकाबला।
- टीम इंडिया की सुपर-8 मुकाबले में लगातार दूसरी जीत।
IND vs BAN Highlights: हार्दिक पंड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने एक और जीत हासिल की। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रन से हराया। टीम की यह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में लगातार दूसरी जीत है, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 14 टी20 मैचों में 13वीं जीत है। इसी जीत के साथ टीम इंडिया 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, बांग्लादेश की टीम 0 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 196 रन बनाए। टीम ने बांग्लादेश को 197 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना सकी।
हार्दिक का चला बल्ला, जड़ा दिया अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। पावरप्ले में टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 11 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली ने 28 गेंदों पर एक चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। इसी तरह रिषभ पंत ने 24 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने दो गेंदों का सामना किया और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पंड्या का बल्ला जमकर चला। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 200 रन के करीब ले गए1 उन्होंने 27 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रन की नाबाद पारी खेली। बांग्लादेश के तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट चटकाए।
बांग्लादेश ने की शुरुआत अच्छी
जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना सकी। टीम को पहला झटका पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन दास के रुप में लगा। लिटन सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। तंजीद हसन भी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 31 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 29 रन बनाए। तौहीद हृदोय भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 6 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। शाकिब अल हसन भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 7 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए। नजमुल हुसैन शांतो अर्धशतकीय पारी से चूक गए। उन्होंने 32 गेंदों पर एक चौके और 3 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। रिशाद हुसैन ने 10 गेंदों पर एक चौके और 3 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। टीम इंडिया के कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

'हम सबसे नीचे रहने के हकदार थे'... CSK के कोच का पूरा बयान पढ़िए, हैरान रह जाएंगे फैंस

MI vs DC Dream11 Prediction: मुंबई और दिल्ली के बीच करो या मरो का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

MI vs DC Pitch Report: मुंबई और दिल्ली के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

VIDEO: वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी के छुए पैर, देखें वीडियो

CSK vs RR Highlights: राजस्थान ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, वैभव ने खेली तूफानी पारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited