IND vs IRE Highlights: आयरलैंड को पटखनी देकर टीम इंडिया की शुभ शुरुआत

IND vs IRE Highlights: न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने टी20 वर्ल्ड में धमाकेदार शुरुआत की। टीम इंडिया का यह आयरलैंड के खिलाफ टी20 में लगातार 8वीं जीत है।

IND vs IRE Highlights, IND vs IRE, IND vs IRE, India vs Ireland, Rohit Sharma, Virat Kohli, Rishabh Pant,

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने दर्ज की जीत। (फोटो- BCCI Twitter)

IND vs IRE Highlights: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार शुरुआत की। टी20 वर्ल्ड कप के 8वें मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में शुभ शुरुआत की। टीम का आयरलैंड के खिलाफ यह लगातार 8वीं जीत हैं। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 15.5 ओवर में 94 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने भारत को 95 रन का आसान लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने 46 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

आयरलैंड का खबरा प्रदर्शन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम पूरा मैच भी नहीं खेल पाई। आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान गैरेथ डेलानी ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 14 गेदों का सामना किया और 2 चौके और इतने ही छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। टीम के लिए 20 या उससे अधिक रन बनाने वाले ये एकमात्र खिलाड़ी रहे। कप्तान पॉल स्टर्लिंग कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने चार ओवर में 27 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए, जबकि अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले।

हिटमैन की धमाकेदार पारी ने दिलाई जीत

जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने 46 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया को पहला झटका विराट कोहली के रुप में लगा। कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ओपनिंग करने उतरे कोहली ने पांच गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। इसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद मैदान पर रिषभ पंत ने 26 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 4 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए। आयरलैंड के मार्क अडायर और बेन व्हाइट ने एक-एक विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited