T20 World Cup से पहले केवल तीन सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल
Team India schedule before T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शानदार तैयारी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। भारत पहले ऑस्ट्रेलिया
भारतीय क्रिकेट टीम
Team India schedule before T20 World Cup 2024: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में करारी हार के बाद भारतीय टीम अब मिशन 2024 टी20 वर्ल्ड कप में जुटने वाली है। जून में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए टीम इंडिया ने शानदार तैयारी का प्लान बना लिया है। भारत का मिशन गुरुवार से ही शुरू होने वाला है जिसमें टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 खेलेगी। भारत को वर्ल्ड कप से पहले केवल तीन टी20 सीरीज खेलनी है ऐसे में ये सभी जरूरी है।
2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को एक बार भी नहीं जीत पाई है। ऐसे में भारत अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले पहले वर्ल्ड कप में परचम लहराना चाहेगी। टीम के पास इसकी तैयारी के लिए बेहद कम समय बचा है।
इन टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम सबसे पहले वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इस सीरीज का आयोजन 23 नवंबर 2023 से लेकर 3 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा। इसके बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है। यहां पर टीम 10 दिसंबर से लेकर 3 टी20 मैच खेलेने वाली है। इसके बाद भारत को वहां पर वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद भारत अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। ये उनकी वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी20 श्रृंखला होगी।
वर्ल्ड कप से पहले भारत का शेड्यूल 1. भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज - 23 नवंबर से 3 दिसंबर 2023
2. भारत vs दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज- 10 दिसंबर 2023 - 14 दिसंबर 2023
3. भारत vs दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज - 17 दिसंबर 2023- 21 दिसंबर 2023
4. भारत vs दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज - 26 दिसंबर 2023- 7 जनवरी 2023
5. भारत vs अफगानिस्तान टी20 सीरीज- जनवरी 2024
6. भारत vs इंग्लैंड टेस्ट - फरवरी 2024
7. आईपीएल 2024 - मार्च-मई 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited