IND vs SA T20I: सूर्यकुमार और कुलदीप ने दिलाई भारत को शानदार जीत

IND vs SA T20I: सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक शतकीय पारी और कुलदीप यादव के फाइफर के दम पर टीम इंडिया ने 3 मैच की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। तीसरे टी20 मुकाबले में उसने साउथ अफ्रीका को 106 रन से पटखनी दी।

सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव (साभार-AP)

कप्तान सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के पांच विकेट की मदद से भारत ने बृहस्पतिवार को तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 106 रन से हराकर श्रृंखला 1 . 1 से बराबर कर ली । पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने सात विकेट पर 201 रन बनाये । सूर्यकुमार ने 56 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाये जो उनका चौथा टी20 शतक है । वहीं युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंद में 60 रन की पारी खेली । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी की।

संबंधित खबरें

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 13 . 5 ओवर में 95 रन पर आउट हो गई । अपना 29वां जन्मदिन मना रहे कुलदीप ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिये जिसमें 14वें ओवर में लिये गए तीन विकेट शामिल हैं । रविंद्र जडेजा को दो जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को एक एक विकेट मिला।

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीका के लिये डेविड मिलर ने सर्वाधिक 35 जबकि कप्तान एडेन मार्कराम ने 25 रन बनाये । उनके अलावा डोनोवेन फेरेइरा (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके ।

संबंधित खबरें
End Of Feed