T20 World Cup: रोहित शर्मा के फैन को मैदान में घुसना पड़ा भारी, लगा लाखों का जुर्माना

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मिलने के इरादे से एक भारतीय फैन रविवार को मेलबर्न में भारत और जिंबाब्वे के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस गया। इसकी उस युवा फैन को मोटी कीमत चुकानी पड़ी है।

Indian-Fan-Security-Breach

मैदान पर सुरक्षा घेरा तोड़कर रोहित शर्मा से मिलने आए फैन

मेलबर्न: टीम इंडिया के फैन दुनिया भर में हैं। ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा टी20 विश्व कप के दौरान ये खुमारी देखने को मिल रही है। भारतीय टीम जिस मैदान पर खेल रही है वहां स्टेडियम खचा-खच भरे हैं। ऐसा ही रविवार को भारत और जिंबाब्वे के बीच मेलबर्न में खेले गए सुपर-12 दौर के आखिरी मुकाबले में भी हुआ। हजारों भारतीय फैन्स टीम इंडिया का सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में उमड़े।

मैदान में घुसा रोहित शर्मा का फैन

भारतीय टीम जिंबाब्वे के खिलाफ जीत के लिए 187 रन के लक्ष्य का बचाव करने उतरी। मैच में भारतीय टीम जब जीत के करीब पहुंच गई थी उसी दौरान 17वें ओवर की आखिरी गेंद फेंके जाने से पहले एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर भारतीय तिरंगा लेकर मैदान के अंदर घुस आया। वो युवा भारत के कप्तान रोहित शर्मा का फैन था। मैदान में घुसते ही वह रोहित शर्मा की तरफ भागा। उसी दौरान सुरक्षा कर्मी मैदान में आ गए और उसे दबोच लिया।

तिरंगा और युवा फैन को उठाने के लिए भागे रोहित

उस युवा के गिरते ही उसके हाथ में जो तिरंगा था वो भी जमीन पर गिर गया। ऐसे में रोहित उस बच्चे की तरफ भागे। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने बच्चे के साथ-साथ तिरंगे को भी हाथ में उठा लिया था। ऐसे में रोहित ने सुरक्षाकर्मियों से अनुरोध किया कि वो उसके साथ सख्ती ना बरतें। वो फैन मैदान से बाहर जाते-जाते भी रोहित की तरफ निहार रहा था।

लगा 6.5 लाख का जुर्माना

उस युवा भारतीय को मैदान में खेल के दौरान घुसने की भूल भारी पड़ गई। इस नियम को तोड़ने के लिए पहले से घोषित 11095.20 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी तकरीबन 6.5 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। रोहित शर्मा से मिलने के लिए जो भूल उस युवा भारतीय फैन ने की उसकी उसे मोटी कीमत चुकानी पड़ी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited