टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने पढ़े शतकवीर विराट कोहली की तारीफ में कसीदे

भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में शतक जड़ने वाले विराट कोहली की दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जमकर तारीफ की है।

विराट कोहली

पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत के क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने कहा कि विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपने आक्रामक तेवरों पर रोक लगाकर धैर्य बनाए रखने का शानदार नमूना पेश किया, जिससे वह अपना 29वां टेस्ट शतक लगाने में सफल रहे। कोहली ने शुक्रवार को 121 रन की पारी खेली जो पिछले 5 वर्षों में विदेशी धरती पर उनका पहला टेस्ट शतक है। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए। कोहली ने इस दौरान सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतक की बराबरी की।

संबंधित खबरें

पिछले मैच के फॉर्म को रखा विराट ने बरकरार

संबंधित खबरें

दिलीप ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,'सबसे अच्छी बात यह थी कि यह उनका 500वां मैच था। यह विशेष अवसर था और उन्होंने पिछले मैच की अपनी फॉर्म को बरकरार रखा। अगर आप उनकी पारी पर गौर करो तो उन्होंने अपने आक्रामक तेवरों पर अंकुश लगाया जैसा कि उन्होंने पहले टेस्ट मैच में किया था।'

संबंधित खबरें
End Of Feed