WI vs IND: टीम इंडिया का पहला बैच विंडीज पहुंचा, कोहली और रोहित अगले हफ्ते होंगे रवाना

WI vs IND, Virat Kohli And Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज के बीव 10 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसको लेकर भारतीय टीम की पहली बैच वेस्टइंडीज पहुंच गई है। वहीं, टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले हफ्ते विंडीज पहुंच जाएंगे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा। (फोटो- Instagram)

WI vs IND, Virat Kohli And Rohit Sharma: टीम इंडिया अगले महीने जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच 10 मैचों की सीरीज यानी दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई को टेस्ट से होगी। इसको लेकर बीसीसीआई ने पिछले दिनों टीम की घोषणा भी कर दी है। टीम में पुराने खिलाड़ियों के साथ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र 2023-25 की शुरुआत करेंगी।

भारत का पहला बैच पहुंचा वेस्टइंडीज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया का पहला बैच वेस्टइंडीज पहुंच चुका है। हालांकि, अभी खिलाड़ियों का नाम सामने नहीं आया है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी वेस्टइंडीज नहीं पहुंचे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों खिलाड़ी अगले हफ्ते विंडीज पहुंच जाएंगे। रोहित और विराट कोहली इन दिनों लंदन और पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के विंडीज पहुंचने की तारीख स्पष्ट नहीं हुई है।

इस प्रकार है भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, रुतुरात गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएस भरत, इशान किशन, रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

End Of Feed