T20 World Cup Champion: रोंगटे खड़े कर देने वाले मुकाबले में जीती टीम इंडिया, इन 5 मोमेंट ने जीता दी हारी बाजी

T20 World Cup Champion: टीम इंडिया ने रोंगटे खड़े कर देने वाले फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया बिना एक भी मैच हारे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

रोहित शर्मा (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल
  • भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया
  • इन 5 मोमेंट ने बदल दिया मैच

T20 World Cup Champion: आखिरकार टीम इंडिया ने 17 साल बाद साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छिन ली और 11 साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी ट्रॉफी उठा ली।

जीत के लिए 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त साउथ अफ्रीका जीत के करीब पहुंच गई थी और उसे केवल 24 गेंद में 26 रन की दरकार थी। हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर बीच मैदान टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़े थे। क्लासेन 26 गेंद में 52 रन बनाकर खेल रहे थे।

17वें ओवर की पहली गेंद पर बदला मैच

24 गेंद में 26 रन की दरकार थी और रोहित ने गेंद हार्दिक पांड्या को सौंपी। हार्दिक ने उन्हें निराश नहीं किया और हेनरिक क्लासेन को बाहर जाती गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों आउट करा दिया। क्लासेन के आउट होते ही टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली। क्लासेन ने 27 गेंद में 52 रन की पारी खेली। इस ओवर में हार्दिक ने केवल 4 रन दिए।

18वें ओवर में बुमराह ने दिए 2 रन

18वां ओवर टीम इंडिया के जादूगर जसप्रीत बुमराह ने किया और उन्होंने इस ओवर में न केवल मार्को यान्सेन का विकेट लिया बल्कि केवल 2 रन देकर टीम इंडिया की मैच में मजबूती से वापसी करा दी। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने यान्सेन को हवा भी नहीं लगने दिया और चारो खाने चित कर दिया।

सिंह इज किंग का सधा हुआ ओवर

12 गेंद में 20 रन बनाने थे और क्रीज पर खतरनाक डेविड मिलर मौजूद थे और उनका साथ दे रहे थे केशव महाराज, लेकिन अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में केवल 4 रन खर्चे और टीम इंडिया को जीत के और करीब ले गए, लेकिन मिलर नाम का खतरा अब भी बीच मैदान पर मौजूद था। आखिरी ओवर में 16 रन बनाना मिलर जैसे बल्लेबाज के लिए मुश्किल काम बिल्कुल नहीं था, लेकिन टीम इंडिया आज ठान के आई थी कि वह आज नहीं चूकेंगे।

सूर्यकुमार यादव का ऐतिहासिक कैच

जैसा कि डर था हार्दिक की पहली ही गेंद पर मिड ऑफ पर शॉट लगाया। शॉट देखकर पूरे 150 करोड़ देशवासियों की सांसें अटक गई, लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने अपने क्रिकेट करियर का सबसे बेहतरीन कैच पकड़कर टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर मुहर लगा दी। आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से पटखनी दी। सूर्या ने जिस तरह का कैच पकड़ा उसने 1983 वर्ल्ड कप में कपिल देव द्वारा पकड़े कैच की याद दिला दी। सूर्या के इस कैच के बाद मैच में औपचारिकता ही बची थी। हार्दिक ने बाकी बचे 5 गेंद में 8 रन दिए और भारतीय टीम ने 11 साल के इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited