जहां शुरु हुआ वहीं खत्म! कंगारुओं के खिलाफ हार के साथ घरेलू धरती पर रुका टीम इंडिया का विजय रथ

भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 के अंतर से हार के साथ ही चार साल से चला आ रहा द्विपक्षीय घरेलू सीरीज में लगातार जीत का सिलसिला थम गया।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे

चेन्नई: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज की शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत के साथ की थी। लेकिन इसके बाद विशाखापट्टनम में 10 विकेट के अंतर से जीत हासिल करके सीरीज में वापसी करने में सफल रही। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चेन्नई में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 21 रन के अंतर से जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम कर ली। इसके साथ ही टीम इंडिया का घरेलू सरजमीं पर द्विपक्षीय सीरीज में जीत का चार साल से चल रहा सिलसिला भी थम गया।

संबंधित खबरें

लगातार 26 सीरीज जीतने के बाद मिली हार

संबंधित खबरें

पिछले चार साल में भारतीय टीम ने घरेलू धरती पर लगातार 26 द्विपक्षीय सीरीज जीती थीं। जीत का ये सिलसिला साल 2019 के वनडे विश्व कप से पहले आरोन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ ही वनडे सीरीज में 2-3 के अंतर से हार का साथ शुरु हुआ था। उसके बाद से भारतीय टीम ने घर पर 27 द्विपक्षीय सीरीज खेली जिसमें लगातार 26 में उसे जीत मिली और अब कंगारुओं के खिलाफ 27वीं सीरीज में ये सिलसिला थम गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed