Team India Full Schedule 2025: बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया के घरेलू सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और किसके खिलाफ होंगे मैच

Team India home cricket schedule 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल बीसीसीआई ने टीम के घरेलू मैचों के बड़े शेडयूल का ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक भारतीय टीम इस साल के अंत में द.अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट समेत अन्य सीरीज खेलने वाली है।

Team India 2025 Full Schedule

टीम इंडिया शेड्यूल

Team India home cricket schedule 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को 2025 के घरेलू सत्र के लिए भारत का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच, वन-डे इंटरनेशनल (ODI) और ट्वेंटी-20 इंटरनेशनल मैचों में भिड़ेगी। घरेलू सत्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगी, जो 2 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद में शुरू होगी। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता में होगा।

वेस्टइंडीज सीरीज के बाद, भारत तीनों प्रारूपों में एक सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज ऐतिहासिक होगी क्योंकि गुवाहाटी अपने पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाला है। यह सीरीज 14 नवंबर को नई दिल्ली में शुरू होगी, जिसमें गुवाहाटी 22 नवंबर से दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा।

द.अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट वनडे और टी20 सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम नवंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जहां पर वह टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया द.अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर एक बड़ी सीरीज खेलने वाली है। इस श्रृंखला में दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और 5 टी20 मैच शामिल है। द.अफ्रीका के भारत दौरे की शुरुआत 14 नवंबर 2025 से होगी वहीं इसका अंत 19 दिसंबर 2025 को होगा। ये दौरा भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी टेस्ट सीरीजभारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल 2025 के तुरंत बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरआत भी होगी और टीम इंडिया जीत दर्ज करना चाहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited