Team India Schedule: इंग्लैंड दौरे से लेकर एशिया कप तक, चैंपियंस ट्र्रॉफी 2025 के बाद ऐसा रहेगा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Team India Full Schedule After Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीत लिया है। हालांकि भारतीय टीम के लिए आगे का समय भी कुछ आसान नहीं रहने वाला है टीम के सामने कई बड़ी चुनौतियां आएंगी जिनका उन्हें डटकर सामना करना पड़ेगा।

Indian chsmpions trophy win

टीम इंडिया का ऐसा रहेगा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शेड्यूल (फोटो- BCCI)

Team India Full Schedule After Champions Trophy 2025: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अगले दो महीनों तक अलग-अलग होकर आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगी। आईपीएल का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होगा, जो एक नए चक्र की शुरुआत होगी। मेगा ऑक्शन के बाद कई टॉप स्टार्स नई टीमों के लिए खेलेंगे और ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने लीडरशिप में बदलाव की घोषणा की है। इसके बाद हालांकि टीम एकजुट हो जाएगी और टीम के सामने 2026 वर्ल्ड कप तक कई बड़ी चुनौतियां रहने वाली है।

टेस्ट क्रिकेट में नई चुनौतियां

भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मार्की टेस्ट सीरीज होगी, जो 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। भारत का लक्ष्य चौथे संस्करण के फाइनल में पहुंचना होगा, क्योंकि 2025 में पहली बार टीम फाइनल से चूक गई थी। इसके अलावा, भारत 18 साल के अंतराल के बाद पटौदी ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगा। 2021-22 में टीम इस ट्रॉफी को जीतने से बाल-बाल चूक गई थी। यह सीरीज भारत के लिए रेड-बॉल क्रिकेट में एक बदलाव की शुरुआत भी हो सकती है। भारत का 2024-25 का सीजन निराशाजनक रहा था और नए कप्तान की नियुक्ति की संभावना है।

व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर फोकस

व्हाइट-बॉल क्रिकेट में, टीम का फोकस T20I क्रिकेट पर होगा, क्योंकि 2026 T20 विश्व कप अगला आईसीसी टूर्नामेंट है। भारत फरवरी और मार्च 2026 में घरेलू मैदान पर अपना खिताब बरकरार रखने का लक्ष्य रखेगा। यह टूर्नामेंट श्रीलंका के साथ सह-आयोजित होगा।अगले 12 महीनों में, भारत नौ टेस्ट मैच और 12 ODI मैच खेलेगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम 18 T20I मैच भी खेलेगी, जिसमें एशिया कप और T20 विश्व कप के मैच शामिल हैं।

सीरीजहोस्ट कंट्रीमैचेसतारीखसीरीजसीरीजहोस्ट कंट्री
इंग्लैंड दौरा (पटौदी ट्रॉफी)इंग्लैंड5 टेस्ट मैच21 जून - 4 अगस्त 2025इंग्लैंड दौरा (पटौदी ट्रॉफी)इंग्लैंड दौरा (पटौदी ट्रॉफी)इंग्लैंड
बांग्लादेश दौराबांग्लादेश3 ODI, 3 T20Iअगस्त 2025बांग्लादेश दौराबांग्लादेश दौराबांग्लादेश
एशिया कप 2025 (T20 फॉर्मेट)TBDTBDसितंबर 2025एशिया कप 2025 (T20 फॉर्मेट)एशिया कप 2025 (T20 फॉर्मेट)TBD
वेस्ट इंडीज दौराभारत2 टेस्ट मैचअक्टूबर 2025वेस्ट इंडीज दौरावेस्ट इंडीज दौराभारत
ऑस्ट्रेलिया दौराऑस्ट्रेलिया3 ODI, 5 T20Iअक्टूबर/नवंबर 2025ऑस्ट्रेलिया दौराऑस्ट्रेलिया दौराऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका दौराभारत2 टेस्ट, 3 ODI, 5 T20Iनवंबर/दिसंबर 2025दक्षिण अफ्रीका दौरादक्षिण अफ्रीका दौराभारत
न्यूजीलैंड दौराभारत3 ODI, 5 T20Iजनवरी 2026न्यूजीलैंड दौरान्यूजीलैंड दौराभारत
T20 विश्व कप 2026भारत/श्रीलंकाTBDT20 विश्व कप 2027T20 विश्व कप 2027भारत/श्रीलंका

आईपीएल 2025 का शानदार आगाज

आईपीएल 2025 का सीजन 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच से शुरू होगा। फाइनल मैच 25 मई को उसी स्थान पर खेला जाएगा।भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगले दो साल बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि टीम नए लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है। फैंस को एक रोमांचक समय देखने को मिलेगा, जिसमें नए नेतृत्व, नई टीमें और नई उम्मीदें शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited