Gautam Gambhir Live: हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, जानें कब और कैसे देखें लाइव

Gautam Gambhir Press Conference Live Streaming: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर मीडिया के सभी सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वे सोमवार (22 जुलाई 2024) को एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं। आइए जानते हैं इसे कब और कहां लाइव देखा जा सकता है।

gautam gambhir ajit agarkar

गौतम गंभीर अजीत अगरकर (फोटो- BCCI/X)

Gautam Gambhir Press Conference Live Streaming: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह से तैयार है। ये दौरा टीम के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद द्रविड़ के कार्यकाल समाप्ति पर नए हेड कोच बने गौतम गंभीर के लिए भी बेहद खास होने वाला है। गौतम गंभीर द्वारा चुनी गई टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इन सभी पर वे अब चर्चा के लिए तैयार हैं और हेड कोच के रुप में पहली बार मीडिया के सारें सवालों के जवाब देंगे।

टीम से बड़ी खबर यह है कि हार्दिक पांड्या से आगे सूर्यकुमार यादव को टी20आई सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के टी20आई से संन्यास लेने के बाद हार्दिक पांड्या कप्तान बनने के लिए पसंदीदा थे। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो पांड्या की बार-बार होने वाली फिटनेस और चोट की समस्याओं के कारण गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने का बड़ा फैसला किया।

कब होगी गौतम गंभीर की प्रेस कांफ्रेंस? (Gautam Gambhir Press Conference date)

हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस 22 जुलाई (सोमवार) को होगी।

हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस किस समय होगी? (Gautam Gambhir Press Conference time)

हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से होगी।

हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुफ़्त में कहां देख सकते हैं? (Gautam Gambhir Press Conference Live Streaming)

हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर मुफ़्त में लाइवस्ट्रीम किया जा सकता है।

हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को टीवी पर कहां देख सकते हैं? (Gautam Gambhir Press Conference Live Telecast)

हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस का टीवी पर प्रसारण नहीं किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited