Team India T20 World Cup 2024 Schedule: इस दिन खेले जाएंगे भारत के मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल

India T20 World Cup 2024 Full Schedule, Time Table, Venue, Match Date: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। आइए जानते हैं कि टीम इंडिया कब-कब मुकाबला खेलने उतरेगी।

टीम इंडिया का फुल शेड्यूल।

Team India T20 World Cup 2024 Full Schedule: वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब टी20 वर्ल्ड का का रोमांच चढ़ने वाला है। आईसीसी ने शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का आगाज 1 जून 2024 से होगा और खिताबी मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। वहीं, अगर हम भारतीय टीम की बात करें तो पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी, जबकि लीग के आखिरी मुकाबले की बात करें तो उसमें 15 जून को टीम इंडिया का सामना कनाडा से होगा। टीम इंडिया के सभी लीग मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे।

इस मुकाबला है टीम इंडिया का शेड्यूल
तारीख बनाम
5 जून 2024आयरलैंड
9 जून 2024पाकिस्तान
12 जून 2024 अमेरिका
15 जून 2024कनाडा

भारत के सभी मुकाबले रात में

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के सभी मुकाबले रात में खेले जाएंगे। भारत के सभी मैच रात 8.30 बजे से शुरू होंगे। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। वहीं, भारत के शुरुआती तीन मुकाबले न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे, जबकि लीग का आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed