पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने लिया बीसीसीआई को आड़े हाथ, कहा 'अपनी टीम को कर रहा है बर्बाद...'

पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज सरफराज नवाज का मानना है कि बीसीसीआई अपनी टीम को बनाने के बजाए बर्बाद कर रहा है। जानिए उन्होंने और क्या कहा?

भारतीय क्रिकेट टीम

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज का मानना है कि भारत की तुलना में पाकिस्तान की टीम अधिक स्थिर नजर आती है क्योंकि भारतीय टीम एशिया कप और वनडे विश्वकप से पहले उचित संयोजन तैयार नहीं कर पाई है। भारत 31 अगस्त से एशिया कप में भाग लेगा लेकिन अभी तक उसका मध्यक्रम तय नहीं है।

भारत से ज्यादा स्थिर है पाकिस्तान की टीम

सरफराज ने शुक्रवार को लाहौर में पत्रकारों से कहा, 'पाकिस्तान की टीम भारत की तुलना में एशिया कप और विश्वकप के लिए अधिक व्यवस्थित और स्थिर नजर आती है। भारतीय टीम इन प्रमुख प्रतियोगिताओं से पहले अभी तक अपना अंतिम संयोजन तैयार नहीं कर पाई है। कप्तान बदले जा रहे हैं, कई नए खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है और ऐसे में भारतीय टीम उचित संयोजन तैयार नहीं कर पाई है। मेरा मानना है कि भारतीय टीम को तैयार करने के बजाए बर्बाद किया जा रहा है।'

End Of Feed