India Semi-Final Record: 11 साल, 9 नॉकआउट मुकाबले और हर बार चोक कर गई टीम इंडिया, सेमीफाइनल से पहले डरा रहे हैं ये आंकड़े

Team India ICC Knockout Record in Hindi: भारतीय टीम एक बार फिर से आईसीसी के नॉकआउट मुकाबले में खेलने के लिए तैयार है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में रोहित एंड कंपनी का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होने वाला है।

team india icc knock out record.

नॉकआउट में टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला
  • नॉकआउट में डरा रहे हैं टीम इंडिया के आंकड़े
  • रोहित एंड कंपनी के सामने नॉकआउट के चक्रव्यूह की चुनौती

Team India ICC Knockout Record and History: ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से पटखनी देकर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही है। यह 5वां मौका है जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। लीग स्टेज में 3 मुकाबला जीतने वाली टीम इंडिया ने सुपर-8 में अपने तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया ने हर मोर्चे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग उसने हर क्षेत्र में खुद को एक चैंपियन टीम की तरह प्रदर्शित किया है। इसके बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत पर संदेह है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि टीम इंडिया पिछले 11 साल से नॉकआउट मुकाबले की बाधा को तोड़ने में नाकामयाब रही है।

19 नवंबर को भी टूटा था दिल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में फाइनल मुकाबले तक अजेय रही और आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। यह पिछले 11 साल में टीम इंडिया का 9वां नॉकआउट मुकाबला था जब वह इस बाधा को पार नहीं कर पाई।

इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी करारी हार

टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला जिस टीम के साथ है वह भारतीय फैंस को और भी डरा रहा है। जब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में दोनों टीम टकराई थी तो टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। एडिलेड, ओवल के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया था।

अब फिर सता रहा है वही डर

इंग्लैंड की टीम ने इस टी20 वर्ल्ड कप में भले ही शुरुआत अच्छी नहीं की हो, लेकिन सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में उसने जिस ब्रांड की क्रिकेट खेली है, वह टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है। सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में उसने यूएसए को 10 विकेट से हराया था। फिल सॉल्ट से लेकर जोस बटलर तक गजब फॉर्म में हैं और इंग्लैंड की बल्लेबाजी टीम इंडिया के नॉकआउट रिकॉर्ड को और भी पुख्ता कर रही है।

11 साल में 9 नॉकआउट मुकाबले में हार

टीम इंडिया की आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार 11 साल का हो गया है। इस दौरान टीम एक-दो बार नहीं बल्कि 9 बार इस ट्रॉफी के करीब पहुंची लेकिन एक दो कदम से पीछे रह गई या यूं कहें कि नॉकआउट की आखिरी बाधा को पार करने में टीम फेल रही। टीम इंडिया की आखिरी आईसीसी ट्रॉफी एमएस धोनी के नेतृत्व में साल 2013 में आई थी जब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को पटखनी दी थी। तब से अब तक यह इंतजार लंबा हो चला है।

नॉकआउट में टीम इंडिया के डराने वाले आंकड़े (Ind Semi Final Record in Knockout Match)

2013 के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी टूर्नामेंट के 9 नॉकआउट मुकाबले खेले हैं और सब में उसे हार मिली है। 2013 के बाद टीम इंडिया ने ICC टूर्नामेंट के 4 सेमीफाइनल और 4 फाइनल मुकाबला खेला है और हर बार टीम हारी है। टीम इंडिया का नॉकआउट में कैसा है रिकॉर्ड

  • 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल- श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से हारे।
  • 2014 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 रन से हारे।
  • 2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल- वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से हारे।
  • 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल- पाकिस्तान के खिलाफ 180 रन से हारे।
  • 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल- न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन से हारे।
  • 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल- न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हारे।
  • 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल- इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हारे।
  • 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन से हारे।
  • 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल- 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से पटखनी दी थी।

क्या इस बार टूटेगा नॉकआउट का यह चक्रव्यूह?

हमेशा की तरह इस बार भी फैंस को नॉकआउट में टीम इंडिया के आंकड़े डरा रहे हैं। यदि आंकड़ों पर यकीन करें तो यह मुश्किल नजर आता है, लेकिन रोहित एंड कंपनी इस बार जिस तरह की क्रिकेट खेल रही है उसने उम्मीदें बढ़ा दी है। विराट कोहली की फॉर्म और रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन को छोड़ दें तो हर खिलाड़ी ने आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह हो या फिर अर्शदीप या फिर कुलदीप सबने अच्छा किया है। ठीक उसी तरह बल्लेबाजी में भी सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा ने निराश नहीं किया है। ऐसे में इस बार फैंस को उम्मीद है कि टीम 11 साल के लंबे इंतजार को खत्म करने में कामयाब हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited