India Semi-Final Record: 11 साल, 9 नॉकआउट मुकाबले और हर बार चोक कर गई टीम इंडिया, सेमीफाइनल से पहले डरा रहे हैं ये आंकड़े

Team India ICC Knockout Record in Hindi: भारतीय टीम एक बार फिर से आईसीसी के नॉकआउट मुकाबले में खेलने के लिए तैयार है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में रोहित एंड कंपनी का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होने वाला है।

नॉकआउट में टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला
  • नॉकआउट में डरा रहे हैं टीम इंडिया के आंकड़े
  • रोहित एंड कंपनी के सामने नॉकआउट के चक्रव्यूह की चुनौती

Team India ICC Knockout Record and History: ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से पटखनी देकर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही है। यह 5वां मौका है जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। लीग स्टेज में 3 मुकाबला जीतने वाली टीम इंडिया ने सुपर-8 में अपने तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया ने हर मोर्चे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग उसने हर क्षेत्र में खुद को एक चैंपियन टीम की तरह प्रदर्शित किया है। इसके बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत पर संदेह है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि टीम इंडिया पिछले 11 साल से नॉकआउट मुकाबले की बाधा को तोड़ने में नाकामयाब रही है।

19 नवंबर को भी टूटा था दिल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में फाइनल मुकाबले तक अजेय रही और आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। यह पिछले 11 साल में टीम इंडिया का 9वां नॉकआउट मुकाबला था जब वह इस बाधा को पार नहीं कर पाई।

टी20 वर्ल्ड कप 2024

इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी करारी हार

End Of Feed