IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, इनके कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन

India vs Zimbabwe, Shubman Gill: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज के लिए टीम इंडिया मंगलवार की सुबह रवाना हुई। इस सीरीज में टीम इंडिया की टीम शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया। (फोटो- BCCI Twitter)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया बनाम जिम्बाब्वे।
  • हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा मुकाबला।
  • शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया।

India vs Zimbabwe, Shubman Gill: टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के तीन बाद ही टीम इडिया ने अपनी नए सफर का आगाज कर दिया है। टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होगा और सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। मंगलवार को टीम इंडिया रवाना हुई। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर जानकारी दी। इस मुकाबले में टी20 वर्ल्ड कप में शामिल सिर्फ दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा अन्य सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, इस सीरीज में आईपीएल स्टार खिलाड़ियों को मौका भी दिया गया है।

कब और कहा खेला जाएंगे मुकाबले

पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होने जा रहा है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा मुकाबला 7 जुलाई को, तीसरा मुकाबला 10 जुलाई, चौथा मुकाबला 13 जुलाई और सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया है। इसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग को तुषार देशपांडे पहली बार मौका मिला है। वहीं, नीतीश रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन चोटिल होने के कारण वे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शिवम दुबे को शामिल किया गया है।

End Of Feed