IND vs ZIM Playing 11: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, पांच खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

Team India Likely playing xi against Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार (6 जुलाई 2024) को खेला जाने वाला है। रोहित-कोहली के बिना उतर रही भारतीय टीम में कई युवा चेहरों को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

IND vs ZIM PLAYING 11.

भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 प्लेइंग 11

मुख्य बातें
  • भारत-जिम्बाब्वे के बीच मैच
  • शुभमन गिल करेंगे कप्तानी
  • 5 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

Team India Likely playing xi against Zimbabwe: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब समाप्त हो गया है और भारतीय क्रिकेट टीम युवा चेहरों के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। शुभमन गिल की अगुआई में भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार को हरारे स्थित स्टेडियम में पहला टी20 मैच खेलने वाला है। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम को 4:30 बजे से होगी। इस मैच में भारतीय टीम में 5 खिलाड़ी डेब्यू करते नजर आ सकते हैं।

भारत ने आखिरी बार 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेली थी। दोनों टीमें आखिरी बार टी20 विश्व कप 2022 में खेली थीं, जिसमें भारत ने अफ्रीकी देश को 71 रनों से हराया था।भारत की बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है, लेकिन गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा अनुभवहीन लग रहा है क्योंकि चुने गए खिलाड़ियों ने लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। यहीं पर जिम्बाब्वे के खिलाफ गेंदबाजों के लिए चुनौती है।

अभिषेक- गिल करेंगे ओपनिंग, रुतुराज की बदलेगी पोजिशन

यशस्वी जायसवाल की गैरमौजूदगी में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को डेब्यू का मौका मिल सकता है। उनका आईपीएल सीजन काफी अच्छा गया है। वे कप्तान गिल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं रुतुराज गायकवाड़ जिन्हें ओपनिंग पसंद है वे तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं। इसके अलावा रियान पराग को चौथे नंबर पर डेब्यू का मौका मिल सकता है।

जुरेल- जितेश में विकेटकीपिंग के लिए टक्कर

रिंकू सिंह पांचवे नंबर पर खेलेंगे। वहीं विकेटकीपिंग के लिए जितेश शर्मा और ध्रूव जुरेल में से किसी एक के बीच चयन किया जाएगा। जितेश ने बल्ले से इस सीज़न में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, जबकि जुरेल ने कुछ प्रभावशाली पारियां खेलीं। हालांकि जितेश के पास भारत के लिए खेलने का अनुभव है।

हर्षित राणा करेंगे डेब्यू

टीम इंडिया की स्पिन की जिम्मेदारी वाशिंगटन सुंदर और बिश्वोई संभालेंगे। वहीं तेज गेंदबाजी में हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिल सकता है। उनके अलावा खलील अहमद जो कि वर्ल्ड कप में रिजर्व में थे वे भी डेब्यू कर सकते हैं। वहीं तीसरे गेंदबाज मुकेश कुमार होंगे।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 (Team India predicted playing xi today match)

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/ध्रूव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited