IND vs AFG Playing 11: अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले के लिए टीम इंडिया में हुए एक बदलाव

Team India Playing Xi against Afghanistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 का राउंड शुरू हो गया है। इसके तीसरे मैच में भारत की टक्कर अफगानिस्तान से होने वाली है। इस मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव कर सकती है। जिसमें बड़े खिलाड़ी को बाहर जाना पड़ा सकता है।

भारत की अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11

Team India Playing Xi against Afghanistan: भारत टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले सुपर 8 मैच में अफगानिस्तान से खेलेगा। भारत अभी भी टी20 विश्व कप 2024 में अपराजित है। टीम ने अपने शुरुआती मैच में आयरलैंड को मात दी थी इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान और यूएसए को भी हराया। कनाडा के खिलाफ हालांकि उनका मैच बारिश के चलते धूल गया। मेन इन ब्लू ने ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया और सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया। भारत की सुपर 8 में पहली चुनौती अफगानिस्तान की होगी जो कि शानदार लय में दिख रहे हैं।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अपने सभी मैच न्यूयॉर्क में खेले, जहां बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां काफी कठिन थीं क्योंकि मैचों में तेज गेंदबाजों का दबदबा था। हालांकि, बारबाडोस का विकेट एक अलग चुनौती पेश करेगा, जिसमें स्पिनरों के लिए खतरा ज्यादा होगा। इसलिए भारत इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकता है।

कुलदीप यादव की होगी एंट्री, सिराज बाहर

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बदलाव का ऐलान किया है। उन्होंने कुलदीप यादव को टीम में मोहम्मद सिराज की जगह शामिल किया है।

End Of Feed