IND vs CAN Playing 11: कनाडा के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, धाकड़ का कटेगा पत्ता

Team India predicted playing 11 against Canada: भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका को मात देकर टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है। ऐसे में आखिरी लीग मुकाबले में आज भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ प्लेइंग-11 में बदलाव करके सुपर-8 राउंड की तैयारी कर सकती है।

भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • भारत-कनाडा के बीच शनिवार को होगी भिड़ंत
  • इस मैच में सुपर-8 की तैयारी कर सकती है भारतीय टीम
  • स्पिनर्स को मिल सकता है विंडीज पहुंचने से पहले अभ्यास का मौका

Team India predicted playing 11 against CAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान यूएसए को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक के साथ सुपर-8 राउंड में एंट्री कर ली। भारतीय टीम का अब लीग दौर में आखिरी मुकाबला कनाडा के साथ फ्लोरिडा के लॉडरहिल में होना है। इस मैच में भारतीय टीम अपनी ताकत के साथ तो उतरेगी ही लेकिन फ्लोरिडा की पिच पर अपने स्पिनर्स को आजमाना चाहेगी। वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले सुपर-8 राउंड में स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी।

सुपर-8 राउंड की तैयारी करेगी टीम इंडिया

न्यूयॉर्क की उछाल भरी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिल सका। ऐसे में आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम इन दोनों खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस कराना चाहेगी। ऐसे में हो सकता है कि टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह और खराब फॉर्म में चल रहे रवींद्र जडेजा को आराम देकर कुलदीप और चहल की जोड़ी को मौका दे दे। इसके अलावा विराट कोहली सलामी बल्लेबाज के रूप में नाकाम रहे हैं। तीन मैच में विराट कोहली केवल 5 रन बना सके ऐसे में भारतीय टीम नंबर तीन पर उन्हें खिला सकती है। लेकिन फ्लोरिडा में पिच का मिजाज न्यूयॉर्क से बहुत अलग रहेगा। ऐसे में पिच को लेकर

यूएसए के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11 (Team India playing 11 against CAN)

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

End Of Feed