IND vs ENG Playing 11: सेमी-फाइनल में ऐसी है भारत की प्लेइंग 11, नहीं हुआ कोई बदलाव
Team India playing XI against England: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (27 जुलाई 2024) को दूसरे सेमीफाइनल में भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच भिड़ंत हो रही है। इन नॉकआउट मुकाबले में जो टीम जीत हासिल करेगी वो फाइनल में प्रवेश करेगी और दूसरी घर वापस लौटेगी। ऐसे में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरी हैं। जानिए सेमीफाइनल मुकाबले में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11?
भारतीय क्रिकेट टीम
- भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही है सेमीफाइनल में भिड़ंत
- गयाना में खेला जाएगा बारिश की संभावना के बीच खेला जा रहा है मुकाबला
- भारतीय टीम अपनी प्लेइंग-11 में नहीं किया है कोई बदलाव
Team India playing XI against England for T20 World Cup Semi Final: भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में 27 जुलाई को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ टक्कर होने जा रही है। दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ था। उस मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था और वो फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी। ऐसे में दो साल बाद टीम इंडिया की नजर पिछला हिसाब चुकता करने के साथ-साथ फाइनल में पहुंचने की होगी। भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और बगैर कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं इंग्लैंड की टीम को लीग दौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा उसने और कोई मैच नहीं गंवाया है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आखिरी दौर में पहुंचता गया इंग्लैंड की टीम भी फॉर्म में आती गई। ऐसे में गुरुवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम से उसे कड़ी टक्कर मिलेगी। आइए जानते हैं सेमीफाइनल मुकाबले में कैसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग-11?
भारतीय एकादश नहीं हुआ कोई बदलाव
भारतीय टीम टी20 विश्व कप के लीग दौर में अमेरिका में खेली थी। तेज गेंदबाजी के लिए मुफीद पिचों पर भारतीय टीम ने कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 बाहर रखा था और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 में जगह दी थी। लेकिन सुपर-8 राउंड के मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज की धरती पर कदम रखते ही भारतीय टीम ने कुलदीप को प्लेइंग-11 में जगह दी और सिराज को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस कॉम्बिनेशन के साथ टीम इंडिया सुपर-8 राउंड में भी अजेय रही। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय
टीम इंग्लैंड के खिलाफ बगैर किसी बदलाव के उतरेगी।
भारतीय गेंदबाजी में है दम
साल 2022 के विश्व कप सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के एक भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर सके थे। भारत को बांए हाथ के तेज गेंदबाजी की कमी खली थी। ऐसे में इस बार अर्शदीप सिंह के रूप में वो गेंदबाज भारतीय टीम के साथ है। अर्शदीप शानदार फॉर्म में भी हैं और वो शुरुआती ओवरों में विकेट भी चटका रहे हैं। टूर्नामेंट में अर्शदीप ने भारत के लिए 6 मैच में सबसे ज्यादा 15 विकेट अपने नाम किए हैं। अर्शदीप ने ये विकेट 11.86 के औसत से लिए हैं। भारतीय टीम में बांए हाथ के तीन स्पिनर्स कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा हैं। ये तीनों इंग्लैंड के दाहिने हाथ के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए काफी हैं। वहीं बुमराह की किफायती गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती है।
विराट की जगह यशस्वी को नहीं मिला मौका
भारतीय टीम की सबसे कमजोर कड़ी बतौर ओपनर खेल रहे विराट कोहली साबित हुए हैं। विराट कोहली अबतक खेले 6 मैच की 6 पारियों में 11 के औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से केवल 66 रन बना सके हैं। टी20 विश्व कप इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला उस रंग में नजर नहीं आया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। विराट कोहली हो सकता है इंग्लैंड के खिलाफ अपना जादू दिखा दें। ऐसे में विराट को बाहर करके यशस्वी को खिलाने का निर्णय टीम मैनेजमेंट नहीं किया और सुपर-8 राउंड की एकादश के साथ मैदान में उतरी।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11( Team India Playing XI for Semi Final)
रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited