IND vs ENG Playing 11: सेमी-फाइनल में ऐसी है भारत की प्लेइंग 11, नहीं हुआ कोई बदलाव

Team India playing XI against England: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (27 जुलाई 2024) को दूसरे सेमीफाइनल में भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच भिड़ंत हो रही है। इन नॉकआउट मुकाबले में जो टीम जीत हासिल करेगी वो फाइनल में प्रवेश करेगी और दूसरी घर वापस लौटेगी। ऐसे में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरी हैं। जानिए सेमीफाइनल मुकाबले में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11?

भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही है सेमीफाइनल में भिड़ंत
  • गयाना में खेला जाएगा बारिश की संभावना के बीच खेला जा रहा है मुकाबला
  • भारतीय टीम अपनी प्लेइंग-11 में नहीं किया है कोई बदलाव

Team India playing XI against England for T20 World Cup Semi Final: भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में 27 जुलाई को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ टक्कर होने जा रही है। दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ था। उस मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था और वो फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी। ऐसे में दो साल बाद टीम इंडिया की नजर पिछला हिसाब चुकता करने के साथ-साथ फाइनल में पहुंचने की होगी। भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और बगैर कोई मैच गंवाए सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं इंग्लैंड की टीम को लीग दौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा उसने और कोई मैच नहीं गंवाया है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आखिरी दौर में पहुंचता गया इंग्लैंड की टीम भी फॉर्म में आती गई। ऐसे में गुरुवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम से उसे कड़ी टक्कर मिलेगी। आइए जानते हैं सेमीफाइनल मुकाबले में कैसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग-11?

भारतीय एकादश नहीं हुआ कोई बदलाव

भारतीय टीम टी20 विश्व कप के लीग दौर में अमेरिका में खेली थी। तेज गेंदबाजी के लिए मुफीद पिचों पर भारतीय टीम ने कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 बाहर रखा था और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 में जगह दी थी। लेकिन सुपर-8 राउंड के मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज की धरती पर कदम रखते ही भारतीय टीम ने कुलदीप को प्लेइंग-11 में जगह दी और सिराज को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस कॉम्बिनेशन के साथ टीम इंडिया सुपर-8 राउंड में भी अजेय रही। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय

End Of Feed