T20 WC 2024: सेमीफाइनल में इस धांसू टीम से हो सकती है टीम इंडिया की टक्कर, पहले भी दे चुकी घाव

Team India semi final schedule: टी20 वर्ल्ड कप मेें अजेय रही भारतीय टीम सेमीफाइनल से केवल एक कदम दूर है और वे आज ऑस्ट्रेलिया को हराकर खुद की जगह पक्की कर सकते हैं। हालांकि सुपर 4 मेें भी भारत की राह आसान नहीं होने वाली है। टीम का मुकाबला एक पुराने दुश्मन से होने वाला है।

ूteam india semifinal

भारतीय क्रिकेट टीम

India vs England in T20 World cup semifinal: भारत 24 जून को सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2024 के अपने अंतिम सुपर 8 गेम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसका मैच गुयाना में होगा। टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब तक केवल दो टीमों ने क्वालिफाई किया है। इसमें द.अफ्रीका और इंगलैंड शामिल है। भारत का इन दोनों में से की किसी एक टीम से भिड़ंत होने वाली है।

अगर भारतीय टीम आज जीत जाती है तो वे अपने ग्रूप में नंबर 1 टीम के रुप में समाप्त करेंगे। अगर ऐसा होता है तो उनकी सेमीफाइनल में ग्रूप में नंबर 2 पर मौजूद इंग्लैंड से टक्कर होगी। वहीं भारत अगर हार भी जाता है तो भी उसके सेमीफाइनल में नंबर 1 टीम के रुप में ही पहुंचने की संभावना है क्योंकि उसकी नेट रनरेट काफी अच्छी है। भारत सिर्फ तब ही बाहर हो सकती है जब वे ऑस्ट्रेलिया से 49 से ज्यादा रनों से हार जाए और अफगानिस्तान बांग्लादेश को 80 रनों से ज्यादा से हरा दे।

इंग्लैंड पहले भी दे चुका घाव

अगर सारे समीकरण भारत के पक्ष में सही बैठते हैं तो टीम इंडिया की टक्कर 27 जून 2024 को इंग्लैंड से ही भिड़ेगी। ये मुकाबला भारत के लिए इंग्लैंड से बदला लेने का सुनहरा मौका है सकता है। इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को बुरी तरह से हराकर बाहर कर दिया था। ऐसे में भारत के पास उन्हें हराकर बदला लेने का मौका होगा। हालांकि ये आसान नहीं होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited