Womens T20 World Cup: पहली बार नहीं सेमीफाइनल में चूकी है टीम इंडिया, टी20 वर्ल्ड कप में कब कैसा रहा सफर

Womens T20 World Cup 2023: भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड में एक बार फिर खिताब से चूक गई। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से महज पांच रन से हार झेलनी पड़ी। आइए जानते हैं कि महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को कब और किस टीम से हार मिली है।

भारतीय महिला टीम। (फोटो - बीसीसीआई विमेन)

महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सपना एक बार फिर टूट गया। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइन में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया से महज पांच रन से हार झेलनी पड़ी। इसी हार के साथ भारतीय टीम खिताब से चूक गई, लेकिन इस बार भारतीय टीम को हराने में ऑस्ट्रेलिया टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमारा टॉप ऑर्डर एक बार फिर फेल रहा, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत की कप्तानी पारी और जेमिमा रोड्रिग्ज की आक्रामक पारी ने टीम को जीत के करीब तक पहुंचाया, लेकिन दोनों खिलाड़ियों के आउट होते ही टीम खिताब की रेस से दूर होती चली गई।

संबंधित खबरें

सेमीफाइनल में चौथी बार हारी टीम इंडिया

संबंधित खबरें

भारतीय महिला टीम को मौजूदा वर्ल्ड कप से पहले भी तीन बार सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। वर्ल्ड कप के पहले साल 2009 में भारतीय टीम लीग के तीन में से दो मैच जीत कर सेमीफाइनल तक पहुंची थी। सेमीफाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 52 रन से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था। वर्ल्ड कप 2010 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इस दौरान भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद टीम इंडिया 2018 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इस दौरान टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इस सेमीफाइनल में टीम इंडिया को एक बार की चैम्पियन इंग्लैंड से 8 विकेट से हराकर खिताबी रेस से बाहर कर दिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed