IND vs SA 2nd Test: 11 गेंद, 0 रन और 6 विकेट, ऐसे पलटा मैच का पासा

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में अखिरी 11 गेंद में 6 विकेट गंवाकर ढेर हो गई । इन 11 गेंदों में भारतीय टीम कोई रन नहीं जोड़ सकी।

रोहित शर्मा

केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला जा रहा सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच बल्लेबाजों की कब्रगाह बन गया है। मेजबान टीम के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ। मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने अपनी गेंदों से कहर बरपाते हुए 23.3 ओवर में पहला सत्र खत्म होने से पहले ही 55 रन पर ढेर कर दिया।

32.4 ओवर में भारत ने बना लिए थे 153 रन

लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने थोड़ा संयम दिखाया और चायकाल तक 111/4 रन बना लिए थे। विराट कोहली और ने चायकाल के बाद टीम को 32.4 ओवर में 153 रन तक पहुंचाया। लेकिन इसके बाद 11 गेंद में लुंगी नगिडी और कगिसो रबाडा ने कहर बरपाते हुए पूरी टीम को ढेर कर दिया। 11 गेंद में भारतीय टीम ने 6 विकेट बगैर कोई रन के गंवा दिए। स्कोर 153 रन पर 4 विकेट से 153 रन पर 10 विकेट हो गया।

End Of Feed