Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, वेन्यू में हो सकता है बदलाव

Champions Trophy 2025 Venue: समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। एक सूत्र ने प्रकाशन को बताया कि टूर्नामेंट के लिए स्थान में बदलाव हो सकता है, और यह भी हो सकता है इसे एशिया कप 2023 की तरह हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाए।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (फोटो- ICC)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान में होना है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
  • भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना मुश्किल
  • वेन्यू में हो सकता है बदलाव

Champions Trophy 2025 Venue: टी20 विश्व कप 2024 खत्म होने के बाद अगला बड़ा सीमित ओवरों का आईसीसी आयोजन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होगा जो 2025 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाला है। यह 1996 के बाद पहली बार होगा कि आईसीसी का कोई बड़ा आयोजन पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। दूसरी ओर, भारत ने 2006 के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है और दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण, दोनों देशों के बीच मैच अब केवल आईसीसी आयोजनों तक ही सीमित रह गए हैं। हालांकि ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की तरह ही इस बार भी पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकती है। एक सूत्र ने बताया है कि टूर्नामेंट के लिए स्थान में बदलाव हो सकता है, और यह भी हो सकता है एशिया कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल में ही आयोजित की जाए।

हाइब्रिड मॉडल में हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

सूत्र ने आईएएनएस को बताया है कि "द्विपक्षीय सीरीज भूल जाइए.. टीम इंडिया शायद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भी नहीं जाएगी। आयोजन स्थल में बदलाव हो सकता है, हाइब्रिड मॉडल भी संभव है।सूत्र ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पाकिस्तान की यात्रा के लिए भारत सरकार से अनुमति की आवश्यकता होगी और दोनों देशों के बीच संबंध उतने अच्छे नहीं हैं।

End Of Feed