T20 World Cup: IPL 2024 के फाइनल से पहले न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी
T20 World Cup: टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल फाइनल से एक दिन पहले ही न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएगा। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया केवल एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (साभार-ICC)
मुख्य बातें
- टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की रवानगी
- आईपीएल फाइनल से पहले होगी रवानगी
- बाकी टीम आईपीएल फाइनल के बाद जाएगी
T20 World Cup: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा, लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम की पहली खेप टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयार्क रवाना हो जाएगी। इसमें भारत के अधिकांश क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ शामिल होंगे जो 25 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे जबकि बाकी 26 मई को आईपीएल फाइनल के बाद जायेंगे। इससे पहले आईपीएल प्लेआफ के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी टीमों के सदस्यों को 21 मई को रवाना होना था लेकिन बाद में योजना में बदलाव हुआ। अब वे 25 मई को रवाना होंगे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह , अक्षर पटेल और सहयोगी स्टाफ 25 मई को रवाना होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ पहले जत्थे को 21 मई को जाना था लेकिन भारतीय टीम एकमात्र अभ्यास मैच (एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ) खेल रही है तो खिलाड़ियों को घर पर कुछ अतिरिक्त समय मिल जायेगा।’’ आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी 27 मई को रवाना होंगे। भारत को पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से और नौ जून को पाकिस्तान से खेलना है ।
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड :
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited