T20 WC 2024: सुपर 8 में एक हार पड़ेगी टीम इंडिया पर भारी, बिना मैच खेले होना पड़ सकता है बाहर

T20 World cup 2024 semifinal rain threat: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस में आगे बढ़ती जा रही है। हालांकि गुयाना के मौसम ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। भारत को गुयाना में सेमीफाइनल खेलना हैं लेकिन वहां पर बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में टीम के लिए सुपर 8 का हर मैच जीतना जरूरी हो गया है।

team india super 8

भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • भारत -बांग्लादेश के बीच मैच
  • टीम इंडिया के लिए सुपर 8 के सारे मैच जीतना जरूरी
  • एक हार से बिना मैच खेले हो सकते हैं बाहर

T20 World cup 2024 semifinal rain threat: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम ने सुपर 8 में जगह बना ली है और पहला मैच बड़े अंतर से जीत भी लिया है। भारत का शनिवार (22 जून 2024) को बांग्लादेश से मुकाबला होने वाला है। इसे अगर भारतीय टीम जीत लेती है तो सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लेगी। वहीं टीम का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया से है जिसे भी भारत के लिए जीतना अब जरूरी हो गया है। अगर भारत ये मैच हार जाती है तो उसके फाइनल में पहुंचने के चांस पर भी असर पड़ेगा और टीम को बिना मैच खेले ही टूर्नामेंट से बाहर होने की नौबत आ सकती है।

दरअसल आईसीसी ने ये टूर्नामेंट से पहले ही तय कर दिया था कि अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो उसका मैच गुयाना में ही होने वाला है। लेकिन गुयाना के मौसम ने टीम की चिंताए बढ़ा दी हैं। गुयाना में 27 जून को सेमीफाइनल के दिन बारिश के 70 प्रतिशत चांस हैं। इसमें रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है। ऐसे में अगर मैच रद्द हो जाता है और भारत ग्रूप में नंबर 1 पर नहीं रहती है तो आईसीसी के नियम के मुताबिक विपक्षी टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा और भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। लेकिन अगर टीम इंडिया नंबर 1 रहती है तो उसका सामना दूसरे ग्रूप की नंबर 2 से होगा ऐसे में मैच रद्द होने की स्थिति में भारत को फायदा होगा।

सुपर -8 में इसीलिए एक भी मैच नहीं हार सकती भारत

सुपर 8 में भारत के ग्रूप में ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 की सबसे बड़ी दावेदार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने एक-एक मैच जीता है लेकिन फिर भी अच्छी नेट रनरेट के चलते ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। अगर भारत आज बांग्लादेश को और ऑस्ट्रेलिया कल अफगानिस्तान को हरा देती है तो दोनों टीमों के बीच फिर नेट रनरेट को लेकर पोजिशन का खेल रहेगा। ऐसे में 24 जून को इन दोनों के बीच खेला जाने वाला मैच काफी जरूरी हो जाएगा। इसे जो भी जितेगा वह नंबर 1 पर समाप्त करेगा और सेमीफाइनल में अगर बारिश भी होती है तो इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का सफर

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड पर आठ विकेट की आसान जीत के साथ की, जिसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान पर छह रन की रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने सुपर 8 में आगे बढ़ने के लिए यूएसए को सात विकेट से हराया और अपनी जीत की लय जारी रखी। सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ, भारत बांग्लादेश को हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की करने के लिए उत्सुक होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited