ICC Ranking: अब भारत ने पाकिस्तान को रैंकिंग में भी पटका, लगातार दो हार के बाद इस नंबर पर फिसली टीम

ICC Ranking: लगातार दो जीत दर्ज करने का फायदा टीम इंडिया को रैंकिंग में भी हुआ है, जबकि एशिया कप से बाहर हो चुकी पाकिस्तान टीम को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पछाड़कर नंबर 2 की कुर्सी हासिल कर ली है, हालांकि, ऑस्ट्रेलिया अब भी टॉप पर काबिज है।

रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंची टीम इंडिया
  • पाकिस्तान नंबर 3 पर खिसकी
  • रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई है ऑस्ट्रेलिया
एशिया कप में बतौर फेवरेट शुरुआत करने वाली पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। लगातार दो हार झेलने वाली पाक टीम को न केवल एशिया कप से बाहर जाना पड़ा है, बल्कि आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भी उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ नंबर 2 का स्थान हासिल कर लिया है। 118 रेटिंग प्वाइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर वन पर काबिज है, जबकि 116 अंक के साथ टीम इंडिया दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम 115 अंक के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है।
संबंधित खबरें

लगातार दो हार का खामियाजा

संबंधित खबरें
पाकिस्तान को रैंकिंग में ये नुकसान लगातार दो हार झेलने के कारण हुआ। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया, जबकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रन से करारी मात दी थी, जिसके कारण टीम का नेट रन रेट भी निगेटिव में चला गया। उस बड़ी हार के बाद पाकिस्तान की टीम एशिया कप में वापसी नहीं कर पाई।
संबंधित खबरें
End Of Feed