T20 World Cup Semifinal: सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, कब-किससे और कहां होगा मुकाबला
T20 World Cup Semifinalist: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने 24 रन से जीत दर्ज की। भारत अब 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (साभार-T20 World Cup)
- टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
- सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा मुकाबला
- 27 जून को गयाना में खेला जाएगा मुकाबला
T20 World Cup Semifinalist: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यह टी20 वर्ल्ड कप में 5वां मौका है जब टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले उसने 2007, 2014, 2016 और 2022 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के 41 गेंद में 91 रन की विस्फोटक पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 24 रन से अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 43 गेंद में सर्वाधिक 76 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया ने टॉप पर किया फिनिश
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया इस मैच में लगातार दो जीत और चार अंक के साथ मैदान में उतरी थी और उसे टेबल टॉप पर बने रहने के लिए हर हाल में इस मुकाबले को जीतना था। रोहित एंड कंपनी ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और सुपर-8 के तीनों मुकाबले जीत लिए हैं। टीम इंडिया ग्रुप 1 में 6 अंक के साथ नंबर वन पर काबिज है।
सेमीफाइनल में भारत बनाम इंग्लैंड
टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला 26 और 27 जून को खेला जाएगा। 26 जून को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसमें ग्रुप-2 के टॉप टीम साउथ अफ्रीका का सामना ग्रुप-1 की दूसरे नंबर की टीम से होगा। टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड टीम से 27 जून को गयाना में भिड़ेगी। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा।
टेबल टॉप फिनिश करने का फायदा
टीम इंडिया ने ग्रुप 1 में बतौर टेबल टॉपर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दुर्भाग्यवश आईसीसी ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। ऐसी स्थिति में यदि गयाना में बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो टीम इंडिया टेबल टॉपर फिनिश करने के कारण फाइनल में पहुंच जाएगी।
ग्रुप-1 की दूसरी टीम कौन होगी?
लगातार दूसरी हार के बाद मिशेल मार्श की अगुआई वाली टीम की सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं है, क्योंकि उन्हें उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान या बांग्लादेश उनकी नेट रन रेट को पार न कर पाए। यदि बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान को 62 रन के अंतर से हरा देती है तो वह ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी जबकि अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को केवल हराना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited