Happy Independence Day: टीम इंडिया के लिए कैसा रहा है 15 अगस्त का दिन, जानें कब-कब हुआ मुकाबला

Happy Independence Day: भारत आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आइए इस खास दिन पर टीम इंडिया ने कैसा प्रदर्शन किया है उस पर नजर डालते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि स्वतंत्रता दिवस का यह दिन टीम इंडिया के लिए कैसा रहा है।

टीम इंडिया (साभार-BCCI)

भारत आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देश भर के अलग-अलग राज्यों में सबका उत्साह देखने लायक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह खास दिन टीम इंडिया के लिए कितना खास रहा है? बात 15 अगस्त की करें तो इस दिन टीम इंडिया ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से दो मुकाबला लंदन ओवल में हुआ है, जबकि एक मुकाबला श्रीलंका के गाले में हुआ है।

15 अगस्त के दिन टीम इंडिया का पहला मैच (1936)

भारत तब ब्रिटिश राज के शासन में था। यह मैच इंग्लैंड और विजयनगरम के महाराज की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 471 रन बनाए। जवाब में भारत ने पहली पारी में 277 और दूसरी पारी में 313 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने केवल 84 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर यह मुकाबला आसानी से जीत लिया।

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट (1952)

यह मुकाबला ओवल में हुआ था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लेन हटेन और डेविड शेफर्ड की ओपनिंग साझेदारी के दम पर पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाकर घोषित कर दिया। जवाब में बारिश से बाधित मैच में भारतीय टीम 98 रन पर ढेर हो गई। लेकिन यह मुकाबला पूरा नहीं हो पाया और मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया, जिसके चलते टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप को टालने में कामयाब रहा।

End Of Feed